पिलानी, 30 जून 2024: पिलानी सीएचसी में आज एक जटिल प्रसव के बाद डॉक्टरों की टीम ने नवजात शिशु का स्वागत “दो बूंद जिंदगी की” से किया और उसे पोलियो ड्रॉप्स की खुराक दी गई।
सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़ ने बताया कि डिलीवरी के वक्त डुलानिया निवासी प्रसूता का ब्लड प्रेशर बहुत हाई था। सीएचसी के मेडिकल एक्सपर्ट्स और नर्सिंग स्टाफ ने केस को चुनौती की तरह लिया। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के अथक प्रयासों से डिलीवरी नॉर्मल ही करवाई गई। शिशु के जन्म के बाद उसे डॉक्टर्स ने पोलियो ड्रॉप्स की डोज दी गई। डॉ. राजीव दुलड़ ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
पोलियो ड्रॉप्स की डोज देते वक्त सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के साथ नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा और कमलेश मौजूद रहीं।