पिलानी, 27 सितम्बर 2024: मौसमी बीमारियों को देखते हुए आज पिलानी सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार फॉगिंग करवाई गई। स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि इस साल कस्बे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप कम से कम हो। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीमों की संख्या बढ़ाई है तथा गम्भीर बीमारियों के लक्षण वाले क्षेत्रों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही सभी अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कस्बे में घर-घर जाकर जहां भी पानी जमा है उसकी सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही सड़कों, नालियों में जमा गंदे पानी में जला हुआ तेल भी डलवाया जा रहा है।
बीसीएमओ डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि मानसून में बरसात के इकट्ठा हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छरों के लार्वा से कई बीमारियां फैलती हैं। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फ़ॉगिंग करवाई जा रही है। जलभराव वाली जगहों, खाली ज़मीन, नालियों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। गंदे पानी के गड्ढों में जला हुआ तेल डाला गया है। मच्छरों को मारने के लिए फ़ोगिंग और पायरेथ्रियम का स्प्रे भी करवाया जा रहा है।
ऐसे में लोगों को जागरुकता दिखाते हुए अपने घरों व आसपास के क्षेत्र में ठहरे पानी के लिए उचित निकास की व्यवस्था करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छर रोधी क्रीम, अगरबत्ती, या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें तथा टंकियों और बर्तनों को ढंककर रखें। इसके अलावा सप्ताह में एक बार टंकियों और बर्तनों को खाली करके सुखाएं, छतों पर कबाड़, टायर, डब्बे वगैरह न रखें।
डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्या विहार नगरपालिका को बस स्टैण्ड के पास गन्दे पानी के तालाब के नजदीक के क्षेत्र में भी फॉगिंग करवाने के लिए कहा गया है।