खाद्य एवं पोषण सप्ताह के अंतर्गत आज श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती रोगियों को फल वितरित किए गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.सावित्री पूनिया के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने रोगोपचार के लिए भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राजीव एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है तथा विद्यार्थियों को अपने आचरण में सदैव ही सेवा भाव धारण करना चाहिए।
इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ. दीप्ति कौशिक, व्याख्याता सोनिया माथुर, नितेंद्र पाठक, डॉ त्रिवेणी, संदीप सैनी , राजेश, राहुल, परवीन, मनीषा सैनी, प्रमोद शर्मा, सुरेश हमीनपुर, कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।