पिलानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर भामाशाहों के सहयोग से सुविधाओं के विस्तार का क्रम जारी है। अस्पताल को आज भामाशाहों के द्वारा एसी और वाटर डिस्पेंसर भेंट किया गया है।
सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी सेवाएं दे रहीं लैब सहायक आशा देवी ने संस्था को एक वोल्टास कम्पनी का बोटल्ड वाटर डिस्पेंसर भेंट किया है। वाटर डिस्पेंसर से यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
इसी प्रकार चूरू जिले के ठिमाऊ बड़ी निवासी कप्तान माखनलाल महला ने भी सीएचसी पर आवश्यकता को महसूस करते हुए लेबर रूम के लिए एक डेढ़ टन का एसी भेंट किया है। सीएचसी प्रबंधन द्वारा कप्तान माखनलाल महला और लैब सहायक आशा देवी को सम्मानित किया गया।
डॉ. राजीव दुलड़ ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवार्थ कोई भी भामाशाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधाओं के विस्तार हेतु सहयोग करना चाहें, तो उसे सहर्ष स्वीकार किया जाएगा। सीएचसी प्रबंधन द्वारा भामाशाह का उचित सम्मान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. विकास बड़सरा, डॉ. रुचिका झाझड़िया के अतिरिक्त नर्सिंग अधीक्षक हरेन्द्र शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर कमलेश, सरोज, निर्मला, सुमन, मंजू, पुष्पा, सरिता, एनएचएम एकाउन्टेन्ट मनोज पारीक, लैब टेक्नीशियन चुकेश, आशा, फार्मासिस्ट मीना, डाटा ऑपरेटर नवीन, गजेश, सुरेन्द्र, संजय, गौतम, वार्ड ब्वॉय विनोद आदि उपस्थित रहे।