पिलानी विद्याविहार नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। सफाई कर्मचारीयों ने आज नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के आह्वान पर आन्दोलनरत सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार सफाई कर्मचारी भर्ती से आरक्षण पूरी तरह ख़त्म नहीं करेगी, और उनकी स्थानीय स्तर की अन्य मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक झाडू डाउन आन्दोलन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों की चार दिन की हड़ताल में ही कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमरा उठी है। नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
धरने पर ये रहे मौजूद
धरने पर आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन रमेश कुमार ढेण्डवाल, महेंद्र जमादार, पंकज पंवार, राहुल, कमल, अरूण, सज्जन, माया गुज्जर, सुनिता, गुड्डी, मुन्नी, रेणु, आशा, आरती, ताजा, सुनीता, बल्केश, सोनू, भरत, सुरेश, बलवीर, रणजीत, बुथ्दराम, राधेश्याम, ओमप्रकाश, विमला, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।