पिलानी में आज सुबह पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय कुमार हलवाई के घर के एक कमरे में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार में हलवाइयों के चौक स्थित पूर्व चेयरमैन विजय कुमार हलवाई के घर पर एक कमरे में शाॅर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। पूर्व चेयरमैन के चचेरे भाई सुशील हलवाई के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। कमरे में रखे कपड़ो, रजाई, गद्दों ने आग पकड़ ली जिससे चारों तरफ धुंआ फैल गया। आग लगने की सूचना विद्या विहार नगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
आग लगने के चलते कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। लेकिन फिर आसपास के लोगों की सजगता और फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंच जाने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।