पिलानी, 22 सितम्बर 2024: पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने ओजटू में डॉ. अम्बेडकर पार्क के सामने नलकूप का उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनता की हर आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। ग्रामवासियों ने लम्बे समय से पानी की मांग की थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया। ओजटू में नलकूप का उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में मौजूद लोग
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ओजटू के सरपंच विनोद डांगी ने की। इस मौके पर पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, उमराव सिंह डांगी, प्रधान भागीरथ माहीच, हवासिंह माहीच, रामस्वरूप माहीच, महेंद्र सिंह माहीच, गोपीराम, शीशराम कप्तान, रणधीर सिंह, इन्द्राज सिंह, सीताराम शर्मा, गोपीराम शर्मा, शोकानंद चाहर, मोहन जाखड़, सुरजाराम जाखड़, जवाहर लमोरिया, हंसराम लमोरिया, हरिसिंह डांगी, रामसिंह डांगी, गुगन राम शर्मा और बस्तीराम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
अमर शहीद राजकुमार मार्ग का उद्घाटन
विधायक पितराम सिंह काला ने चौहानों की ढाणी में अमर शहीद राजकुमार मार्ग का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गाँव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और विकास कार्यों की गति हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने शहीद राजकुमार के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अन्य प्रमुख उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, सरपंच संदीप, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार, सूरजगढ़ के लिलाराम, भूपेश, मुकेश अहलावत, विकास गढ़वाल, सुरेश, महेंद्र, लोकराम, सुनील गढ़वाल, दिनेश, मातुराम, सुभाष और अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।