पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने आज विधानसभा क्षेत्र के समस्त पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।
सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए प्रेषित संदेश में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, प्रधान, बीडीसी सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, पंच, पार्टी पदाधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक चिड़ावा स्थित विधायक निवास पर शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता विधायक जेपी चंदेलिया खुद ही करेंगे।
मीटिंग की सूचना के बाद जनचर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग एक दूसरे से फोन पर बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल अभी तक कांग्रेस पार्टी ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि सम्भवत: मौजूदा विधायक जेपी चंदेलिया को टिकट को लेकर पार्टी से कोई संकेत मिल गया हो और इसीलिए ये मीटिंग बुलाई गई हो।
विधानसभा चुनाव, दीपावली के त्यौहार को लेकर कार्यकर्त्ताओं से चर्चा के लिए बुलाई गई है बैठक : जेपी चंदेलिया
विधायक जेपी चंदेलिया से जब मीटिंग के उद्देश्य और एजेंडा की बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव और दीपावली के त्यौहार पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के उद्देश्य से मीटिंग बुलाई गई है। विधानसभा चुनाव में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए, पहले से भी अधिक वोटों से पार्टी कैंडिडेट चुनाव जीत पाए, इस पर भी चर्चा होगी।