भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी तीसरी सूची आज जारी कर दी है। पार्टी ने पिलानी से इस बार नए चेहरे पर दांव लगाते हुए राजेश दहिया को टिकट दिया है।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र एससी के लिए रिजर्व सीट है। सामान्य से एससी के लिए रिजर्व करने के बाद यहां से लगातार 2 बार भाजपा की टिकट पर सुंदरलाल (काका) ने चुनाव जीता था। बाद में 2018 के विधानसभा चुनाव में सुंदरलाल के बेटे पूर्व प्रधान पंचायत समिति के चिड़ावा कैलाश मेघवाल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था, 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व आईएएस के जेपी चंदेलिया ने पिलानी विधानसभा से जीत हासिल की थी। कैलाश मेघवाल पिलानी पंचायत समिति के डेलीगेट का चुनाव भी हार गएथे । ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया है।
राजेश दहिया मूल रूप से चिड़ावा के पास डांगर गांव के रहने वाले हैं। राजेश दहिया राजस्थान विश्वविद्यालय से बीकॉम (ग्रेजुएट) पास आउट हैं। चिड़ावा में ही शैक्षणिक संस्थान चलाते हैं, जहां युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयारी करवाई जाती है। दहिया पिछले 4 वर्ष से पार्टी में भी सक्रिय हैं। स्वच्छ भारत अभियान, आत्म निर्भर भारत अभियान सहित पार्टी के कई अन्य कार्यक्रमों में वे जिला संयोजक रहे हैं। वर्तमान में भाजपा जिला कार्यकारिणी में महामंत्री के पद पर हैं। राजनीति में नए हैं, लेकिन संगठन और कार्यकर्ताओं में दहिया ने तेजी से अपनी जगह बनाई है।
पिछले 5 विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालते हुए पिलानी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 1998, 2003 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस और 2008 व 2013 में भाजपा का कब्जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस से श्रवण कुमार और जेपी चंदेलिया जबकि भाजपा से सुंदरलाल यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
कार्यकर्त्ताओं मे खुशी की लहर।
बाबूलाल वर्मा, मदन डारा, अशोक महरानिया (बंटी), महेन्द्र यादव, मुकेश खण्डेलवाल, मुकेश जलिन्द्रा, गंगाधर सैनी, नरेन्द्र गिरधर, डॉ. शंकर लाल वर्मा आदी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व पटाखे फोड कर खुशी मनाई।