पिलानी, 11 दिसम्बर 2024: राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को एमके साबू कॉलेज के सभागार में किया गया। महोत्सव में पिलानी ब्लॉक की युवा कलाकारों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा से उपस्थित जन समुदाय को प्रभावित किया।
कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की तरफ से सामूहिक गायन में निधि एंड पार्टी ने युवा महोत्सव में भाग लिया तथा ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कहानी लेखन में विद्यालय के छात्र कार्तिक ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्रा प्रियंका सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने बाद में स्काउट गाइड सभागार झुंझुनू में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनमें विद्यालय की निधि एंड पार्टी ने समूह गायन में जिला स्तर पर तृतीय स्थान तथा कहानी लेखन में कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी शोभा वर्मा तथा प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा कार्यक्रम की इंचार्ज हिमांग भारद्वाज, जय भारती, मंजू बाला व मनोज शर्मा द्वारा इतने कम समय में बच्चों को तैयार किया, इसके लिए उन्हें भी धन्यवाद दिया।