पिलानी, 07 जुलाई 2024: पिलानी में बीती रात 8 बजे बाद इन्द्र देव मेहरबान हुए, जिसके बाद सवा घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है। बिट्स पिलानी के मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां सुबह 8:30 बजे तक कुल 41.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
शनिवार रात हुई बारिश से शहर में कई जगह रुकी पड़ी नालियां उफन पड़ी और सड़कें जलमग्न हो गई। रात 8 बजे बाद तेज हवा के साथ आई बारिश के चलते ढेढाणी मोहल्ला सहित शहर के निचले इलाकों में जमा हुए पानी ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। कस्बे के पुलिस थाने के स्टाफ क्वार्टर्स में भी नाले का पानी घुस गया।
चांडक मार्ग, डॉ गोकुल डिस्पेंसरी, भूतनाथ मन्दिर क्षेत्र, बड़ चौक से पाडिया स्कूल तक, सन्तोषी माता मन्दिर के पास, निहाली चौक से लोहारू रोड़ तक, डॉ. चौहान से पुलिस स्टेशन तक, भगीना रोड़ प्रजापति गेस्ट हाउस, झुंडा वाली कुंई के पास, नायकान मोहल्ले में नालियां अवरुद्ध होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा। स्कूली बच्चों को भी बारिश के बाद रास्तों में जमा हुए पानी की वजह से परेशान होना पड़ा।