आज पिलानी में गौशाला रोड़ और पहाड़ी रोड़ पर सफाई अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं स्वच्छ भारत अभियान के जिला सहसंयोजक संदीप पारीक के नेतृत्व में पिलानी में सफाई अभियान चलाया गया।
जिला मंत्री संदीप पारीक ने बताया कि झुंझुनू जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव, ढाणी और शहरों के वार्डों में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आगे भी इस अभियान को बड़े लेवल पर चलाकर लोगों को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पार्टी संगठन के कार्यकर्ता झुंझुनू जिले को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नंबर वन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में आज गौशाला रोड़, पहाड़ी रोड़ पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा शेखावाटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स का भी सहयोग मिला। जिला मंत्री संदीप पारीक ने जिले की सभी नगर पालिका/नगर परिषद व सभी अधिकारियों से अपील जारी करते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग का आग्रह किया है। पारीक ने कहा कि इसमें किसी तरह की राजनीतिक नहीं है हमें सिर्फ और झुंझुनू जिले को स्वच्छता में सिरमौर बनाना है।
जिला मंत्री संदीप पारीक ने सभी युवाओं को शपथ दिलवाई कि हमारे आस-पास की जगह पर किसी प्रकार का कचरा नहीं होना चाहिए, और अगर कहीं है भी तो हमें किसी का इंतजार नहीं करना। हम खुद नगर पालिका की गाड़ी बुलवाकर कचरे को डलवाएं और हमारा वातावरण स्वच्छ बनाएं। इस मौके पर शेखावाटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ऋतुराज शर्मा, लोकेश गुप्ता, डॉ बीडी शर्मा, डॉ अमित चौधरी, डॉ पूनम, वर्षा, मीनाक्षी, अंजलि, सुग्रीव सिंह, चेतन गौड़, मंजू यादव, आशुतोष, मुकेश सैनी, चितरंजन आदि सफाई अभियान में शामिल हुए।