पिलानी, 5 मार्च 2025: राजस्थान विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक पितराम सिंह काला ने पिलानी में सरकारी कॉलेज खोले जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पिलानी कस्बे में सरकारी कॉलेज नहीं होने का नुकसान क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है।
पिलानी विधायक काला ने कहा कि पिलानी कस्बे में 2 नगरपालिका, तहसील कार्यालय, ज्यूडिशियल कोर्ट, पंचायत समिति सहित अन्य सरकारी कार्यालय हैं लेकिन कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है। कभी सरकार के अनुदान से संचालित कस्बे का साबू कॉलेज भी वर्तमान शिक्षा सत्र से बंद किया जा रहा है। ऐसे में पिलानी शहर सहित आसपास के लगभग 42 गांवों के विद्यार्थियों के सामने कॉलेज शिक्षा से सम्बन्धित बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी कोई विकल्प नहीं होने पर उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए निजी महाविद्यालयों को मोटी फीस का भुगतान करना पड़ रहा है।
विधायक पितराम सिंह काला ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर विद्यार्थियों के हित को देखते हुए पिलानी कस्बे में सरकारी कॉलेज शुरू किए जाने की मांग की है।