पिलानी में शादी समारोह में जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। पीछे से बन्द मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 4 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
चोरी की यह वारदात लोहारू रोड़ स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में हुई है। कॉलोनी में तिलक पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले धर्मसिंह पूत्र दोदराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वे 2 मार्च को सपरिवार पिलानी से पंघाला का बास शादी समारोह में गए हुए थे। शादी से 3 तारीख को वापस आकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, इसके अलावा अंदर कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और घर की अलमारियों का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से चाबी से सूटकेस को भी खोल कर उसका भी समान चेक किया है। अलमारी में रखे 1 लाख 20 हजार रूपए नकद और लगभग 2.5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए।
पीड़ित धर्मसिंह पूत्र दोदराम ने पिलानी थाने में वारदात की सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर रही है। पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आसपास के सीसीटीवी और अन्य तकनीकी जानकारी जुटाते हुए जांच की जायेगी। कोशिश यही है कि जल्दी ही चोरी का खुलासा कर दिया जाए।