पिलानी: कस्बे में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में संगठन विस्तार और युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से युवा तेजा सेना का गठन किया गया। इस दौरान विकास श्योराण को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संगठन के इस नए स्वरूप से सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार और समाजसेवा को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई।
पिलानी बाईपास रोड स्थित स्थल पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया, जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां और ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला भी मौजूद रहे। संगठन ने निर्णय लिया कि आने वाले समय में युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक में विकास श्योराण को युवा तेजा सेना का पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ अशोक बुडानिया को उपाध्यक्ष और नितेश पूनियां को ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन विस्तार के अंतर्गत शेर सिंह पूनियां को ब्लॉक संगठन महामंत्री, सुमित जाखड़ को सलाहकार, और दीव्यांशु ठोलिया को ब्लॉक महासचिव बनाया गया।
बैठक में प्रशांत पूनियां और नवीन पूनियां को संयुक्त सचिव एवं सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं मनू पूनियां को ब्लॉक प्रवक्ता, सुनील नेहरा को संरक्षक और पवन हिरणवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कंवरपाल बलवदा और वीरेन्द्र पूनियां ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि युवा तेजा सेना का गठन संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगा। युवाओं की सक्रिय भूमिका से सामाजिक एकता, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल समाजसेवा और जागरूकता के क्षेत्र में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।





