पिलानी: कस्बे में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब उत्सव मैदान के पास सड़क पर अचानक एक युवक को जबरन ब्रेजा कार में डालकर ले जाने की घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक लाल रंग की हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार गलत दिशा से चलती हुई आई और बीच सड़क पर रुक गई। गाड़ी में सवार तीन युवक बाहर निकले और एक अन्य युवक को पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पिलानी पुलिस तत्काल हरकत में आई। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज तीन घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चांदगोठी क्षेत्र से संबंधित ब्रेजा कार को बरामद किया और दो युवकों — रणवीर व नवीन धाणक पुत्र रोहिताश धाणक, निवासी हरियाणा — को दस्तयाब किया।
जांच के दौरान सामने आया कि यह मामला प्रथम दृष्टया अपहरण का नहीं था। पुलिस के अनुसार, नवीन धाणक एक युवती के साथ मौजूद था। युवती के परिजनों ने उसे पिलानी बस स्टैंड से जबरन गाड़ी में बैठाया और जब युवक भागकर दूर गया तो परिजनों ने उसे उत्सव मैदान के पास पकड़कर कार में बैठा लिया। इसी घटना को राहगीरों ने अपहरण मानते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
इस घटनाक्रम में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया ने महज तीन घंटे में पूरे मामले की सच्चाई सामने ला दी। सीआई सेवदा ने बताया कि अभी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कोई विधिक कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस इलाके में सतर्कता बनाए हुए है।