पिलानी, 21 मार्च 2025: पिलानी में सोमवार से ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। कस्बे में सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। भारी वाहनों को दिन में बाईपास से ही गुजरना होगा। कस्बे में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव और भारी मालवाहक वाहनों के चलते बार-बार लगने वाले जाम को देखते हुए पिलानी पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान की पालना में चिड़ावा, लोहारू व राजगढ़ रोड़ की तरफ से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों का दिन में कस्बे में प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। थानाधिकारी सेवदा ने बताया कि कस्बे के चिड़ावा रोड़ से राजगढ़ रोड़ तक की सड़क कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क है तथा उक्त रोड़ पर काफी संख्या में शिक्षण संस्थान भी हैं। यही वजह है कि इस सडक पर विधार्थियों व छोटे बच्चों का भी काफी आवागमन रहता है। बीते कुछ वर्षों में इस रोड़ पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी बढ़ गया है, तथा कई तरह की सड़क दुर्घटनाएं भी आए दिन होती रहती हैं। गत वर्ष तालाब के पास एक व्यक्ति की इसी तरह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पिलानी पुलिस द्वारा ट्रैफिक को बाईपास पर डाइवर्ट करने के लिए लगभग एक माह से भारी मालवाहक वाहन चालकों को समझाइश की जा रही है, लेकिन अब सख्ती की जाएगी और उल्लंघन पर वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पिलानी थाना पुलिस द्वारा इसके लिए कस्बे के सभी एंट्री प्वॉइंट पर सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं।

यह रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था
राजगढ़ की ओर से चिड़ावा या लोहारू की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कस्बे में प्रवेश करने से पहले बाईपास से होकर आगे लोहारू रोड़ या फिर लोहारू रोड़ से सीएलआर चौक होते हुए लोहारू चिड़ावा बाईपास से आगे जाएंगे। इसी तरह चिड़ावा और लोहारू की तरफ से राजगढ़ की ओर जाने वाले वाहन सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बाईपास से होकर ही गुजरेंगे। स्थानीय व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए माल लेकर आने वाले भारी वाहन रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक कस्बे में आ सकेंगे।