पिलानी, 27 सितम्बर 2024: राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर की गई है।
क्या है मामला?
विभागीय जांच में पाया गया कि पिलानी के शिव कॉलोनी में दो नलकूपों में पानी की आपूर्ति कम होने के बावजूद, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार ने इन नलकूपों को सूखा घोषित कर दिया था। इसके अलावा, वार्ड नंबर 30 और 31 लोहारू रोड में मोहल्ला कमेटी द्वारा दो नलकूप स्वयं बनवाकर विभाग को सौंपे जाने की शिकायत भी मिली थी। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार को दोषी पाया गया। इसके साथ ही, शिव कॉलोनी में पुराने वाल्व को हटाने के मामले में महताब सिंह फिटर को भी निलंबित किया गया है।
मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने 6 सितंबर को पिलानी में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने इन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की थी।