पिलानी, 2 दिसम्बर: पिलानी कस्बे में लोहारू-चिड़ावा बाईपास क्षेत्र की कॉलोनियों के सैंकड़ों लोग आज तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार सोनू आर्य को नगरपालिका की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार को अपनी समस्या बताते हुए लोगों ने शीघ्र समाधान की मांग की है।
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने तहसीलदार को बताया कि नगरपालिका चुनाव 2019 से पहले स्थानीय राजनीति के दबाव में प्रशासन ने बाईपास क्षेत्र की लक्ष्मी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, लक्ष्मण विहार कॉलोनी सांई कॉलोनी, नट बस्ती कॉलोनी, जनकपुरी कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी, पंचमुखी बालाजी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए थे। प्रशासन की इस अविवेकपूर्ण कार्रवाई के चलते इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को न सिर्फ मताधिकार से वंचित कर दिया गया था, बल्कि उन्हें उनके मूल अधिकारों से भी वंचित कर दिया गया था।
तहसीलदार सोनू आर्य को राजकुमार नायक ने बताया कि बीते 5 वर्ष से यहां रहने वाले लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनाधार कार्ड, स्ट्रीट लाइट, नाला-कचरा सफाई सहित अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। कॉलोनी के निवासी पूर्व में भी कई बार प्रशासन से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मिले हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ज्ञापन में बताया गया है कि 5 दिन में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मजबूरन लोगों को अपने मूल अधिकारों के लिए आन्दोलन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बाद में तहसीलदार सोनू आर्य ने बताया कि बाईपास क्षेत्र की कॉलोनी के लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ज्ञापन दिया है। मामले की जांच करवा कर आवश्यक शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इन्होंने दिया ज्ञापन
तहसीलदार को ज्ञापन देने वालों में राजकुमार नायक, लक्ष्मण सिंह भाटी, दिलीप सिंह खीचड़, सांवरमल आलडिया, सतवीर ढाका, राजेंद्र नायक, पोकरमल सैनी, मदन सैनी, अशोक दर्जी, रामकुमार, बलवान जांगड़ा, गिरधारी सैनी, कैलाश मेघवाल, बलबीर, धर्मपाल लाम्बा, हवा सिंह, पप्पू जैदीया, योगेंद्र सैनी, भादरमल नायक, अनिल सारवान, धर्मपाल, करण सिंह, अनिल आलडिया, सुनील आलडिया, सुमेर पंघाल, प्रताप सिंह ढाका, संजय सिंह शेखावत, राहुल बरबड़, हिमांशु, लालचंद जांगिड़, राजेश आलडिया, संदीप जैदीया, रंजन घोगलिया, विमल सारवान, विमल प्रजापत, बनवारी लाल कुमावत, नीरज मेघवाल, सोनू मेघवाल, बजरंग लाल पवांर, विनोद चेजारा आदि शामिल थे।