पिलानी, 30 अप्रैल 2025: पिलानी में तहसील कार्यालय को आज अक्षय तृतीया के दिन शिफ्ट कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों को अब तहसील से सम्बन्धित अपने सभी कार्यों के लिए खेड़ला रोड़ पर बंटी ढाबा के पास स्थित तहसील कार्यालय की बजाय बेरी-रामपुरा रोड़ पर राजपुरा मोहल्ले में हिन्द पब्लिक स्कूल के भवन में जाना होगा। स्कूल बन्द हो चुका है और तहसील कार्यालय को अस्थाई तौर पर आज यहां शिफ्ट किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिलानी में तहसील कार्यालय का अपना कोई स्थाई भवन नहीं है। अगस्त, 2022 में तत्कालीन विधायक पूर्व आईएएस जेपी चंदेलिया के प्रयास से पिलानी को उप तहसील मिली थी। उससे पहले पिलानी ब्लॉक के तहसील सम्बन्धी समस्त कार्य सूरजगढ़ तहसील से ही संपादित होते थे। बाद में विधायक जेपी चंदेलिया के प्रयासों से ही 2023-24 की बजट घोषणा में पिलानी उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत कर दिया गया था। बजट घोषणा की अनुपालना में जुलाई, 2023 में पिलानी में तहसील कार्यालय शुरू कर दिया गया था। विभागीय आदेश के बाद यहां तहसील कार्यालय के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित निजी सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदि कुल 14 पदों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी।
अभिभाषक संघ ने किया था विरोध
उप तहसील की स्वीकृति मिलने के बाद से ही बंटी ढाबा के पास अस्थाई तौर पर तहसील कार्यालय किराए के भवन में चल रहा था। पिलानी एसीजेएम कोर्ट के नजदीक अन्य कोई भवन नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय को यहां शुरू किया गया था। हालांकि अब जिस जगह तहसील कार्यालय को शिफ्ट किया गया है, वो जगह एसीजेएम कोर्ट से लगभग 4 किमी दूर है, ऐसे में लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए बार एसोसिएशन पिलानी की ओर से भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तहसील कार्यालय को स्थानांतरित नहीं किए जाने की मांग की गई थी।

पिलानी में तहसील कार्यालय के अपने भवन के लिए एसीजेएम कोर्ट के पीछे भूमि का आवंटन किया जा चुका है, लेकिन बजट के अभाव में अभी तक भवन नहीं बन पाया है। यही वजह है कि तहसील कार्यालय शुरू होने के तीन साल बाद भी किराए के भवन में संचालित करना पड़ रहा है।