पिलानी: बुधवार शाम करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 709 पर रायला मोड़ के पास एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, केहरपुरा की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बनी सेफ्टी वॉल से टकराकर पलट गई।
हादसे के समय वाहन में दो युवक सवार थे, जिनमें से गाड़ी नीतेश पुनिया चला रहा था और उसके साथ संजय धिधवाल मौजूद था। टायर फटने के तुरंत बाद वाहन ने संतुलन खो दिया और पलट गया, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को आस-पास मौजूद एक गडरिए ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान नीतेश पुनिया के पैर में गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल पिलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, संजय को भी हल्की चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पिलानी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लेते हुए सुचारू रूप से चालू करवाया।
स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ के चलते घायल को समय पर उपचार मिल सका, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल घायल युवक का इलाज पिलानी के अस्पताल में जारी है।