पिलानी में हुए उत्तम सुपर स्टोर गोलीकांड के विरोध में कस्बे के वरिष्ठजनों ने एक आपात बैठक का आयोजन किया जिसके बाद संघर्ष समिति का गठन किया गया है। संघर्ष समिति का संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय कुमार हलवाई को बनाया गया है। उधर घटना के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और पुलिस की टीमें अलग अलग जगह छापेमारी कर रही है, जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
बैठक के बाद संयोजक विजय कुमार हलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी शहर शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है तथा यहां के शिक्षण संस्थानों की देश-दुनिया में अलग साख है, लेकिन पिछले कुछ अरसे में तेजी से गम्भीर किस्म के अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। हरियाणा बॉर्डर से लगते गांवों और कस्बे में कई आपराधिक तत्व सक्रिय हैं, जो कि गम्भीर किस्म की आपराधिक वारदातों को अंजाम दे कर दूसरे राज्यों में जा कर छुप जाते हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सरेआम व्यापारियों को धमकियां देकर उन पर गोलियां चलाई जा रही हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर पाती।
पूर्व पालिकाध्यक्ष हलवाई ने बताया कि संघर्ष समिति के सदस्य पिलानी में चांडक मार्ग पर स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे तथा घटनाक्रम पर अब तक की कार्यक्रम की जानकारी लेंगे। पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट ना होने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
संघर्ष समिति में इन्हें किया गया शामिल
गोलीकांड के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति में रोहिताश्व रणवा, हीरालाल नायक, जगदीश प्रसाद सोनी, नरेश मित्तल, सतीश हलवाई, प्रेम प्रकाश मोयल, मोहनलाल बोचीवाल, धर्मेन्द्र नेहरा, सुधीर पाण्डे, प्रदीप चोटिया, अमित चौधरी, आशीष अग्रवाल, ताराचंद सैनी, इंद्रसिंह पीपली, नरेन्द्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण व्यास तथा लाला सोनी को सदस्य बनाया गया है।