पिलानी, 15 दिसम्बर 2024: कस्बे में लोहारू-चिड़ावा बाइपास पर संचालित कल्पवृक्ष अस्पताल व रिसर्च सेंटर फाउंडेशन का 16 दिसंबर को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर नवजात शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. करण बेनीवाल के जन्मदिन एवं कल्पवृक्ष हॉस्पिटल के स्थापना दिवस के उपलक्ष में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. करण बेनीवाल ने बताया कि अस्पताल ने क्षेत्र में मानवीय मूल्यों को समर्पित होने के उच्चतम आयाम स्थापित किए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार शब्द 910बजे से रक्तदान शिविर प्रारम्भ होगा। डॉ बेनीवाल ने कहा कि रक्त की दो बूंद किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। इसलिए इस मानवीय सरोकार में युवाओं को अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डॉ. बेनीवाल ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त अस्पताल में इमरजेंसी ऑपरेशन के दौरान पीड़ित रोगी को बिना एक्सचेंज उपलब्ध करवाया जाता है। पिछले वर्ष भी शिविर के दौरान एकत्रित रक्त से ब्लड बैंक के साथ मिलकर 23 इमरजेंसी ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचाई गई थी।
हॉस्पिटल डायरेक्टर व निसंतानता लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ सर्जन डॉ. अनिता बुडानिया ने बताया कि एनएबीएच प्रमाणित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में आरजीएचएस, ईसीएचएस, सीजीएचएस, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में केशलैस इलाज किया जाता है। हरियाणा सरकार के पैनल और सभी प्रमुख टीपीए के तहत कैशलेस ट्रीटमेंट व ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. चैतन्य सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गिरधर, जनरल फिजिशियन डॉ. एसएस सोनी, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हेमंत यादव, फिजियोथैरेपिस्ट राजीव गोरा की सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में 24 घण्टे सामान्य डीलीवरी-ऑपरेशन, नवजात शिशु-बच्चों के उपचारार्थ गहन चिकित्सा ईकाई, कैथलैब, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।