पिलानी: उपखंड के बनगोठड़ी खुर्द पुलाना जोहड़ ढाणी में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। किसान रमेश धनखड़ की दुधारू गाय, जो दो महीने बाद ब्याहने वाली थी, 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से करंट की चपेट में आकर खत्म हो गई। इस हादसे से ग्रामीणों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया।
किसान रमेश धनखड़ ने बताया कि उनकी गाय घर में बंधी हुई थी। अचानक घर के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन का तार टूट गया और जमीन में करंट दौड़ गया। इससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
करंट फैलने से ढाणी के कई अन्य घरों में ट्यूबलाइट, एलईडी, मोबाइल चार्जर, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग और प्रशासन को फोन किया, लेकिन लाइन काटने में काफी देर लगी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते लाइन कि मरम्मत की होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। किसान रमेश धनखड़ ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।





