पिलानी, 20 नवम्बर: कस्बे में तालाब पार्क के सामने आवारा सांड की वजह से एक हादसा हो गया। यहां सड़क पर अचानक सामने आए 2 सांडों की वजह से एक गाड़ी चालक ने ब्रेक लगाए जिससे पीछे आ रही बाइक का चालक सीधे गाड़ी से जा टकराया और बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक के पैर में गाड़ी के टोचन हुक की लोहे की रॉड आरपार निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बैटरी ग्राइंडर मंगवाकर लोहे की रॉड को काटा जिसके बाद घायल युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब पार्क के पास फल-सब्जीयों के ठेले लगाए जाते हैं, जिसके चलते यहां आवारा पशु मंडराते रहते हैं। यहां से पिलानी-राजगढ रोड़ गुजरती है, जो कस्बे की मुख्य व अत्यंत व्यस्त सड़क है और आवारा पशुओं के चलते यहां हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
गुरुवार दोपहर को यहां 2 सांड अचानक हरियाणा नंबर की एक कार के सामने आ गए। कार चालक ने बचाव के लिए ब्रेक लगाए लेकिन पीछे से आ रहा बाइक सवार स्पीड ज्यादा होने की वजह से कंट्रोल नहीं कर पाया और सीधे गाड़ी से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के टोचन हुक की लोहे की रॉड बाइक सवार युवक के पैर के आरपार निकल गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोंगो की भरी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ही बैटरी ग्राइंडर मंगवाकर लोहे की रॉड को काटा जिसके बाद घायल युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया।
घायल युवक शादिर नुहंद गाँव का रहने वाला है और परिवार का खर्च चलाने के लिए टेंट लगाने का काम करता है। शादिर की बड़ी बहन पिलानी में ही एक लाइब्रेरी में पढ़ती है। बुधवार को युवक की दसवीं बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा थी, जिसके लिए वह पिलानी आया था। परीक्षा के बाद वह अपनी बहन को लाइब्रेरी से लेने के लिए जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट ख्यालीराम और EMT नितेश पूनिया मौके पर पहुँचे और युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। बढ़ते हादसों के चलते स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की प्रभावी व्यवस्था की मांग प्रशासन से की है।




