पिलानी: झुंझुनू जिले के पिलानी शहर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश के साथ करीब दो मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे, जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई। हालांकि, बारिश तेज होने के कारण खेतों में ज्यादा देर तक बर्फ नहीं जमी, जिससे फसलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मिट्टी की नमी बढ़ी, फसलों को लाभ
स्थानीय किसानों और कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मिट्टी में नमी बढ़ने से रबी की फसलों की वृद्धि को गति मिलेगी, जिससे उत्पादन में सुधार होने की संभावना है।
पिछली ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झुंझुनू जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई थी, जिससे सरसों, चना और गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई थीं। किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर चुके हैं और प्रशासन से फसलों के नुकसान का सर्वे करवाने की अपील की थी।
अब तक नहीं मिली सहायता, किसानों की होली रही फीकी
हालांकि, प्रभावित किसानों को न तो बीमा कंपनियों से कोई राहत मिली है और न ही सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ऐसे में फसल नुकसान झेल रहे किसानों की होली इस बार फीकी रही। किसान अब भी सरकार से जल्द राहत पैकेज जारी करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।