पिलानी, 10 मार्च 2025: बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (बीटीटीआई), पिलानी में आयोजित तकनीकी खेलकूद महोत्सव “टेक-उत्सव-2025” के दौरान सोमवार को वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। इस महोत्सव में विभिन्न तकनीकी ट्रेड्स के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया।

क्रिकेट में इलेक्ट्रीशियन आईटीआई की शानदार जीत
क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में इलेक्ट्रीशियन आईटीआई और सीएस (कंप्यूटर साइंस) की टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएस की टीम 45 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रीशियन आईटीआई की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
वॉलीबॉल में इलेक्ट्रोनिक्स ईएल की टीम ने दिखाया दम
वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में इलेक्ट्रोनिक्स ईएल और स्टेनो की टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। पहले सेट में इलेक्ट्रोनिक्स ईएल ने 22-18 से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे सेट में भी उन्होंने 18-16 से बढ़त बनाकर सीधे सेटों में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बैडमिंटन में अजय और तमन्ना बने चैम्पियन
टेक-उत्सव के बैडमिंटन मुकाबले भी रोमांचक रहे।
- बॉयज सिंगल्स में अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि आकाश पूनियां उपविजेता रहे।
- गर्ल्स सिंगल्स में तमन्ना विजेता बनीं और वयाना पोरवाल उपविजेता रहीं।

विजेताओं का सम्मान, भविष्य की शुभकामनाएं
टेक-उत्सव समन्वयक उपप्राचार्य निरंजन शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना को बढ़ावा देना और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास पर जोर देना है। कार्यक्रम के अंत में डिप्लोमा प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ और आईटीआई प्राचार्य कैप्टन जेपी सिंह ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।