चिड़ावा, 12 दिसम्बर 2024: शहर के पिलानी बाईपास पर देर रात्रि करीब 11 बजे दो गाड़ी चालकों पर एक निजी होटल के बाहर हमला हो गया। अज्ञात हमलावरों ने दोनों को पत्थरों से मारा, जिससे दोनों को झुंझुनूं रैफर करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार सत्यवीर और संजय अपने वाहनों में तूड़ा लेकर जा रहे थे। वे पिलानी बाईपास पर एक निजी होटल में खाना खाने के लिए रुके थे। उन्होंने खाने का ऑर्डर दे दिया था और खाना तैयार हो रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो में कुछ अज्ञात लोग आए और अचानक उन दोनों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों युवकों को संभालने का मौका नहीं मिला और सूजड़ौला निवासी सत्यवीर और पुहानिया निवासी दलीप सिंह गंभीर घायल हो गए। इसके बाद हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
होटल संचालक ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों को तुरंत उपचार दिया गया। डॉक्टर संदीप जांगिड़ और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
इस घटना को लेकर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और युवकों का पर्चा बयान लिया गया। अब युवकों की हालत ठीक होने या परिजनों के आने के बाद ही कोई मामला दर्ज होगा।