पिलानी 29 जून। पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बदनगढ़ से आलमपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर भरा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। दो गांवों को जोड़ने वाला यह कच्चा रास्ता एक लंबे अरसे से सड़क की बाट जोह रहा है।
शुक्रवार को हुई मानसून की पहली बरसात से इस पूरे रास्ते पर पानी भर गया। ग्रामीण इस पानी में से होकर गुजरने को मजबूर है। एक और जहां सरकारें चारों और सड़कों के जाल बिछाने का दावा करती हैं। वहीं दूसरी और ग्रामीण इलाकों के ये तस्वीरें सारी पोल खोल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बरसात के भी इस रास्ते पर पानी भरा रहता है। किसान व ग्रामीण इसको लेकर काफी परेशान है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से दो गांवों को जोड़ने वाले इस मुख्य रास्ते को पक्का करवाने की गुहार लगाई है।