पिलानी, 25 अक्टूबर 2024: झुंझुनूं जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में पिलानी पुलिस ने एक व्यक्ति को 748 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर पिलानी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति अवैध गांजा बेच रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रवीण कुमार को राजगढ़ रोड बस स्टैंड चौकी के पास से 748 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में पुलिस थाना पिलानी के थानाधिकारी नारायण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में सत्यनारायण, प्रवीण कुमार, जयपाल और राजकुमार शामिल थे।