पिलानी: पंचायत समिति पिलानी की साधारण सभा की बैठक 28 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे नगरपालिका सभागार भवन में प्रधान बिरमा रायला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025-26 के पूरक प्रस्ताव का अनुमोदन समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक की कार्यवाही के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने उन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई जो बैठक में नहीं पहुंचे। सदस्यों ने कहा कि विभागीय प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण संबंधित मामलों का निस्तारण संभव नहीं हो पाता, जिससे जनहित प्रभावित होता है। इस पर निर्णय लिया गया कि अनुपस्थित विभागों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
बैठक में सुनील ढ़ढ़ारिया ने जवाहरपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत की मरम्मत शीघ्र करवाने की मांग की। सुभाष योगी ने खुड़िया प्रथम और हरिपुरा की आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों और वर्ष 1983 में बने उप स्वास्थ्य केंद्र खुड़िया के जर्जर भवन की मरम्मत या नवीन निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
नरेश जांगिड़ ने दुदी से दुदवा जाने वाली सड़क की खस्ताहाली पर चिंता व्यक्त की और नई सड़क निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भिजवाने की मांग रखी। साथ ही दुदवा की आंगनबाड़ी के जर्जर भवन की मरम्मत या नया भवन बनाने की बात कही।
मिश्री देवी ने शिमली जोहड़ी में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या की ओर ध्यान दिलाया। दलीप स्वामी ने दुदवा क्षेत्र में कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए छह महीने पहले डिमांड जमा कराने के बावजूद कनेक्शन नहीं मिलने की बात रखी। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण व हक त्याग जैसे प्रकरणों को लंबित रखने और जन आधार सत्यापन जैसे कार्यों में लापरवाही पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय को समयबद्ध कार्रवाई के लिए पाबंद करने की मांग उठाई।
राजेश कस्वां ने दोबड़ा से बिजौली बास तक हाल ही में बनी डामर सड़क के तुरंत उखड़ने का मामला उठाया और उसकी पुनः मरम्मत कराने की मांग की। बैठक में अन्य सदस्यों और सरपंचों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं सदन में रखीं।

बैठक में विकास अधिकारी रोहिताश और प्रधान बिरमा रायला ने बैठक की सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्नता पर सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उपप्रधान अंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा बदनगढ़, धनपति देवी झेरली, सुमन कंवर इस्माईलपुर, सन्तोष कंवर खुड़िया, सुमन बेरी, नीलम हमीनपुर, मंजू देवरोड़, रोहिताश मीणा बजावा, राजीव बनगोठड़ी, अनूप देवी झेरली, राजपाल धींधवा बिचला, विनोद काजी और विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा समिति स्टाफ के सदस्य राजेश कुमार, हेमराज, गुमानी राम, संजय कुमार, मुकेश कुमार, दर्शन लाम्बा, विक्रम सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।