पिलानी, 12 जुलाई 2024: रानी सती मंदिर में शुक्रवार को सर्वसमाज की ओर से स्व. राजेश सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन राजेश सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कुरड़ाराम सैनी, महेश सैनी, इंद्र सैनी और उनके परिवार जनों ने किया। राजेश सैनी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे और एक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी।
रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और पानी की बोतल भेंट की गई। कार्यक्रम में निशांत पापटान, महेश सैनी, योगेश सैनी, विजेंद्र सैनी, मुकेश सैनी, मयंक सैनी, रमाकांत सैनी, बबली सैनी, हेमलता सैनी, बिट्टू सैनी, काव्य सैनी, विक्रम सैनी, लीलाधर सैनी, प्रकाश सैनी, भगवती प्रसाद सैनी, सुभाष सैनी, इंद्र सैनी, रवि सैनी, पार्षद विष्णु सैनी, संदीप सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, भोलाराम सैनी, दीपक सैनी, सुमित सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस शिविर के आयोजन ने समाज में रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया।