पिलानी के श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय में आज जागरूक मतदाता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान स्टूडेंट्स को मतदाताओं के अधिकारों एवं मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न ऐप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विद्यार्थी का दायित्व है कि वे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करे। मतदान देश के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, और लोग अपने अधिकारों के बारे में जानें इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि सी विजिल एप के माध्यम से हम सजग प्रहरी की भांति राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।
ईएलसी प्रभारी व्याख्याता नितेंद्र पाठक ने विद्यार्थियों को जागरूक मतदाता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने प्रथम बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों को लोकतंत्र में एक वोट के महत्व के बारे में कई तरह के उदाहरण देते हुए वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय उपप्रचार्या डॉ. दीप्ति कौशिक, व्याख्याता सोनिया माथुर, डॉ. त्रिवेणी ,डॉ.सावित्री, ज्योति वर्मा, बाला कुल्हरी, दिनेश जांगिड़, संदीप सैनी, राहुल, राजेश, पायल गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।