पिलानी: खेड़ला का बास गांव के जोहड़ की बणी में आज भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और कई बीघा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने कई बड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया साथ ही छोटे पशु-पक्षीयों के भी जलने का अंदेशा है।
खेड़ला का बास गांव के जोहड़ क्षेत्र इस आग के लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखी घास में आग लगने से यह हादसा हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग काफी फैल चुकी थी।
यह आग उस जगह के नजदीक ही लगी, जहां आज राज्यपाल के पिलानी दौरे के लिए हेलीपैड बनाया गया था। तेज हवाओं की वजह से आग काफी तेजी से फैली। जिससे आस-पास के गांवों के लोग दहशत में आ गए।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से जान माल का नुक़सान नहीं हुआ।