पिलानी, 6 अप्रैल 2025: बनगोठड़ी गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय महिला सुमन देवी की जान चली गई। खेत में काम करते समय वह डिग्गी में गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पानी की लाइन हिलाते समय फिसला पैर, 20 फीट गहरी डिग्गी में जा गिरी महिला
सूत्रों के अनुसार, सुमन देवी खेत में बनी पानी की डिग्गी के पास प्रेशर के लिए पाइप लाइन को हिला रही थीं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर करीब 20 फीट गहरी डिग्गी में जा गिरीं। हादसे के समय उनकी बेटी भी वहीं मौजूद थी, जिसने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन तैरना न आने की वजह से वह कुछ नहीं कर सकी।

गांव में किसी को नहीं आता तैरना, गोताखोरों के आने तक बीत गए दो घंटे
घटना की सूचना मिलने पर पिलानी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद किसी ग्रामीण को तैरना नहीं आता था, जिससे राहत कार्य में देरी हुई। गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन उन्हें पहुंचने में समय लगा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव डिग्गी से बाहर निकाला गया।
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सुमन देवी को निकटवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पति करते हैं खेती, बेटा बड़ौदा में करता है नौकरी, अंतिम संस्कार के लिए लौटने का इंतजार
सुमन देवी के परिवार में पति राजकुमार पुनिया के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा फिलहाल बड़ौदा में नौकरी करता है। परिवार वालों ने बताया कि अंतिम संस्कार बेटे के लौटने के बाद किया जाएगा।

Advertisement’s
गांव में छाया मातम, ग्रामीणों ने बताया अत्यंत पीड़ादायक हादसा
इस हादसे से पूरे बनगोठड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया। लोगों ने कहा कि अगर मौके पर कोई तैराक होता, तो शायद सुमन देवी की जान बचाई जा सकती थी।