पिलानी का रतनसिंह हत्याकांड: हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मृतक के सगे भांजे ने दिया था हत्यारोपी अंकित उर्फ धोलिया का साथ

पिलानी का रतनसिंह हत्याकांड: पिलानी के धींधवा सर्किल पर एक किराए के फ्लैट में हुए रतन सिंह जाट हत्याकांड में मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने आज दबोच लिया है। रतन सिंह के सगे भांजे सचिन महला को हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। रविवार देर रात रतन सिंह की उसके सगे भतीजे अंकित उर्फ धोलिया ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

थानाधिकारी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी थाने में 22 जनवरी को सचिन महला ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी कि 21 जनवरी की रात वह और उसका मामा रतन सिंह जाट निवासी डाडमा थाना बाढड़ा जिला चरखी दादरी, धींधवा सर्किल पिलानी स्थित मेरे किराये के फ्लैट के कमरे में चारपाई पर सो रहे थे। रात 12 बजे के बाद कमरे का दरवाजा खुलने की आवाज आई। कमरे का बल्ब जल रहा था, दो युवक अन्दर आए जिनके हाथ में पिस्तौल जैसे हथियार थे, उनमें से एक ने काका कह कर आवाज लगाई व रतन सिंह पर एक ने गोलीयां चला दी। सचिन ने रिपोर्ट में बताया था कि गोलियां चलीं तब वह उठ कर बाहर किचन में चला गया था। रतन सिंह को गोलियां मार कर दोनों युवक नीचे उतर कर चले गये। बालकनी से देखा तो तीन व्यक्ति मोटरसाईकिल से जाते नजर आये।

सचिन ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि मेरे मामा रतन सिंह व उसके भतीजे अंकित उर्फ धोलिया पुत्र सत्यवान का गांव में पुराना जमीन का विवाद व पैसों व कैम्पर गाड़ी का विवाद चल रहा है लिहाजा अंकित (धोलिया) ने ही रतन को मरवाया है। सचिन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में मुकदमा न. 20/24 धारा 302,460,120बी भादस व 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस को घटना स्थल के निरीक्षण व साक्ष्य जुटाने के दौरान रात के समय किराए के फ्लैट के मुख्य गेट सहित कमरे तक के तीनों गेट खुले होने के कारण संदेह पैदा हुआ। इसके अलावा घटना स्थल पर मृतक रतन सिंह का सगा भांजा, जो उसके पास में ही सो रहा था, उसे गोलियां चलने के बावजूद कोई चोट नहीं आई और न ही उसके शरीर पर खून के छींटें लगे।

संदेह के आधार पर पुलिस ने जब मृतक रतन सिंह के भांजे सचिन महला से पूछताछ की, तब उसने बताया कि उसे अपने मामा रतन सिंह के चरित्र पर शक था इसके अलावा कैम्पर गाड़ी और भूमि सम्बन्धी अन्य विवाद भी था, जिसके चलते वह उसकी हत्या के षड़यंत्र में शामिल हो गया था और अंकित उर्फ धोलिया का साथ दिया जिसने रविवार रात गोली मारकर रतन सिंह की हत्या कर दी।

रतन सिंह की हत्या के षड़यंत्र में शामिल होना पाया जाने पर आरोपी सचिन महला पुत्र राजेश जाति जाट, उम्र 21वर्ष, निवासी रावतसर कुजला, थाना हमीरवास जिला चूरू को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की इस वारदात में मुख्य आरोपी अंकित ऊर्फ धोलिया व एक अन्य मुल्जिम के घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई है, जिनकी तलाश जारी है।

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here