पिलानी: क्रांतिकारी युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) ने आज अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर देश की आजादी के आंदोलन की गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी व मार्क्सवादी चिंतक काॅमरेड शिवदास घोष को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संगठन के वार्ड नं 6 स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईडीवाईओ जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने की।
शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर प्रोग्राम कि शुरूआत की गई। मुख्य वक्ता विष्णु वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश के अंदर नौजवानों की हालत बहुत विकट होती जा रही है। देश के अन्दर रोजगार के तमाम क्षेत्रों के अंदर ठेका प्रथा आने से रोजगार खत्म हो चुके हैं। इससे अभिभावक बहुत परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने जीवन की जमा-पूंजी बच्चों को पढ़ाने में लगा दी। राजनैतिक पार्टियां आज पूंजीपतियों के हित में काम कर रही हैं और नीतियां बना रही हैं। बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रेलवे, बैंक आदि समस्त सार्वजनिक व सेवा क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है। देश की आम जनता के लिए जीने के सारे रास्ते बंद किए जा रहे हैं। यहां तक की देश की पूंजीवादी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देश की जनता की नैतिक रीढ़ को भी खत्म किया जा रहा है, जिसके लिए सत्ता की शह पर अश्लीलता, अपसंस्कृति, शराब, व नशे को बढ़ाया जा रहा है। यही वजह है कि महिलाओं व बच्चियों के साथ घिनौने कृत्य लगातार बढ़ रहे हैं।
जिलाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि आज देश के 26 राज्यों में संगठन अपना स्थापना दिवस मना रहा है और महान दार्शनिक शिवदास घोष की चिंतन धारा के आधार पर युवाओं में उन्नत संस्कृति का निर्माण करने के संघर्ष में संगठन के सभी सदस्य लगे हुए हैं। ताकि हम अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो सके और देश के प्रति अपना फर्ज निभा सके।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर ओजस्वी पाराशर, रविकांत पाण्डे, प्रदीप, नवीन सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।