झुंझुनू, 10 अप्रैल 2025: लुटटू गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के मात्र 7 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को पकड़ लिया।

हत्या के बाद डिटेन हुआ पुत्र, जांच में जुटी पुलिस
धनूरी थाना क्षेत्र के लुटटू गांव निवासी किशनलाल (उम्र 19 वर्ष) पर अपने पिता जगदीश प्रसाद सोनी की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हत्या करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, मृतक के बड़े पुत्र दीपक सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई किशनलाल अक्सर घर में झगड़ा करता था और उनके पिता से मारपीट करता रहता था। बीती रात उसने पत्थर या लकड़ी जैसे किसी भारी वस्तु से हमला कर पिता की हत्या कर दी।
एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की सक्रियता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। थानाधिकारी रामनारायण चोयल के नेतृत्व में एफएसएल, एमओबी व डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement’s
आरोपी को स्कूल के पास से किया गया डिटेन
पुलिस टीम द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान के तहत हेड कांस्टेबल चैनाराम की सूचना पर आरोपी किशनलाल को लुटटू स्थित सरकारी स्कूल के पास से डिटेन कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना की असल वजह क्या थी।