Thursday, November 21, 2024
Homeविदेशपाकिस्तानी टीवी होस्ट जैद हामिद का विवादित बयान: 'गजवा-ए-हिंद' के नाम पर...

पाकिस्तानी टीवी होस्ट जैद हामिद का विवादित बयान: ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर फिर भड़काई नफरत

पाकिस्तान के विवादित टीवी होस्ट और कट्टरपंथी विचारधारा के प्रवक्ता जैद हामिद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जैद हामिद ने ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर भड़काऊ बयान देते हुए इस संभावित युद्ध को ‘बहुत खौफनाक’ बताया है। लाल टोपी पहनकर टीवी डिबेट्स में नजर आने वाले जैद हामिद ने इस बार जो बातें कहीं हैं, वे पाकिस्तानियों की मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा को उजागर करती हैं।

जैद हामिद का हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा

जैद हामिद ने अपने बयान में कहा कि ‘गजवा-ए-हिंद’ एक बहुत लंबी और खतरनाक जंग होगी। उन्होंने दावा किया कि जब भारत पर मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा, तो यह देश हमेशा के लिए उनके हाथ में रहेगा। जैद ने हिंदुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में आज भी ऐसे लोग हैं जो मूर्ति पूजा करते हैं और उनकी तुलना उन लोगों से की जो कभी काबा में बुत (मूर्तियाँ) रखते थे। जैद ने कहा कि इस युद्ध के दौरान सभी मंदिरों को नष्ट कर दिया जाएगा, जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ के मंदिर को ध्वस्त किया था।

महमूद गजनवी का संदर्भ

जैद हामिद ने महमूद गजनवी का नाम लेकर कहा कि एक बार फिर सभी बुतों (मूर्तियों) को तोड़ा जाएगा और यह जंग तब तक चलेगी जब तक बुतपरस्ती (मूर्ति पूजा) का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता। इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि जैद हामिद के विचार और इरादे न केवल भारत विरोधी हैं, बल्कि धार्मिक उन्माद को भी भड़काते हैं।

भारतीयों का गुस्सा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई भारतीयों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर्स ने जैद हामिद को मानसिक रूप से बीमार करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में कोई व्यक्ति किसी सभ्यता को नष्ट करने की बात कैसे कर सकता है?” जैद हामिद के इस बयान ने भारतीयों को भड़काया है और उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।

मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी किया वीडियो शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किताब लिखने वाली लेखिका मधु पूर्णिमा किश्वर समेत कई लोगों ने जैद हामिद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए पाकिस्तानी कट्टरपंथी विचारधारा का पर्दाफाश हुआ है, जो न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए भी चिंता का विषय है।

कौन है जैद हामिद?

जैद हामिद खुद को पाकिस्तान का स्ट्रैटिजिक सिक्योरिटी एक्सपर्ट बताता है और उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी माना जाता है। जैद का दावा है कि उसने सोवियत-अफगान युद्ध में हिस्सा लिया है और वह इस्लामिक शासन का समर्थक है। कट्टरपंथी विचारधारा का पोषक जैद हामिद अक्सर हिंदुओं के खिलाफ बोलता है और भारत के खिलाफ अपने प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता है।

जैद हामिद का एजेंडा केवल भारत के खिलाफ नफरत फैलाने तक सीमित नहीं है। वह खालिस्तान के मुद्दे को भी भड़काता रहता है और भारत के मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश करता है। जैद हामिद पाकिस्तान के भीतर की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय, भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है। जब भारत का चंद्रयान मिशन सफल हुआ, तो जैद हामिद ने उसे वीडियो गेम से ली गई क्लिप्स कहकर उसका मजाक उड़ाया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!