पिलानी, 3 फरवरी: पंचायत समिति क्षेत्र के गांव पांथड़िया को भी ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। ग्राम पांथड़िया को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर आज ग्रामवासी तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हरीश यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक के लाडून्दा, जखोड़ा, बनगोठड़ी खुर्द, छापड़ा, बिजौली और पीपली के बाद पांथड़िया सातवां गांव है, जहां से ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग उठ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पांथड़िया और बिशनपुरा प्रथम को मिला कर नई ग्राम पंचायत का गठन किया जा सकता है। दोनों गांवों की सम्मिलित आबादी 3500 से अधिक है। मौजूदा ग्राम पंचायत मोरवा के 4 वार्ड इन दोनों गांवों के हैं। इन दोनों गांवों में उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
मोरवा ग्राम पंचायत से दोनों गांवों की दूरी 6 किलोमीटर से ज्यादा है, ऐसे में कोई भी सरकारी कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों को मोरवा जाना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि कई अन्य असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों का कहना है कि हमारे गांवों की आबादी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य आवश्यक सुविधाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में मांगेराम शर्मा, दरिया सिंह, भगवान सिंह, जयराम, पवन सिंह, रोहिताश्व डैला, विनोद भड़ीया, सुनील तंवर, विजय सिंह, गोपाल नायक, ओमप्रकाश, कन्हैयालाल, घड़सीराम, श्रीराम, रणजीत सिंह शेखावत, भरत सिंह, रामकुमार, कानसिंह, रेवत सिंह, राजेन्द्र सैनी, शीशराम, रणजीत सिंह तंवर आदि ग्रामवासी शामिल थे।