बुहाना, 25 अप्रैल 2025: कस्बे में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व राजू बुहाना ने किया, जिसमें कस्बे और आसपास के इलाकों के नागरिक शामिल हुए। पचैरी मोड़ से जान गंवाने वाले पर्यटकों के सम्मान में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारों के साथ एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह शांति मार्च बुहाना पंचायत समिति स्थित शहीद स्मारक तक गया, जहां उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर सोनू सोली, राजपाल तंवर, दसरथ बुहाना, अनिल नाडिया, संदीप ढाणी भालौठ, दयाल काकड़ा, सतपाल बुहाना, अमित पाथडोली, कालू माजरी, लाखा शहड़, धर्मेंद्र देलवास, आशिष, लाला मनाना, रणबीर भगत और सुरेंद्र सहित कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
