75वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर आज चिड़ावा में पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश के बीच दो क्रिकेट मैचों की मैत्री सीरीज का आयोजन किया गया। सीरीज का 1 मैच प्रशासन एकादश ने और 1 मैच पत्रकार एकादश ने जीता। मजेदार बात ये यही कि दोनों मैचों में बाद में खेलने वाली टीम को 80 रन के स्कोर का पीछा करना पड़ा।
पहले मैच में पत्रकार 11 और दूसरे में प्रशासन 11 विजयी रहे
12-12 ओवर के दोनों मैच आखिरी बॉल तक उतार-चढ़ाव वाले और रोमांचक रहे। सीरीज के पहले मैच में चिड़ावा पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग के लिए मैदान में उतरी चिड़ावा प्रशासन एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिड़ावा पत्रकार एकादश की टीम ने 81 रन बना कर मैच जीत लिया।
सीरीज के दूसरे मैच में चिड़ावा पत्रकार एकादश की टीम ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकारों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर के मैच में 80 रन बनाए। प्रशासन एकादश की टीम ने निर्धारित ओवर से पहले ही 81 रन बना कर जीत हासिल की।
खिलाड़ियों को मेडल और विजेता टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी दी गई
दोनों मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, चिड़ावा सीओ शिवरतन गोदारा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, बीडीओ रणसिंह चौधरी, सीआई विनोद सामरिया आदि ने प्रशासन एवं पत्रकारो की टीम के अलावा मैच में सहयोग करने वाले सभी का मेडल देकर सम्मान किया। दोनो विजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई। चिड़ावा एसडीएम गुप्ता व चिड़ावा डीवाईएसपी गोदारा ने खेल भावना के लिए खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय दोहराए जाते रहने चाहिए।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:–