झुंझुनूं: जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे अज्ञात अवस्था में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज 36 घंटे में सुलझा लिया है। यह मामला ब्लाइंड मर्डर का था, जिसमें पुलिस ने पचेरी कलां थाना और AGTF झुंझुनूं की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी एक धर्मकांटे पर शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान झगड़े में युवक की हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया।
6 जुलाई की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली थी कि सिंघाना रोड स्थित पचेरी खुर्द के पास बालाजी धर्मकांटे के सामने सड़क किनारे एक नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है। जांच में सामने आया कि मृतक का शरीर सड़क से लगभग पांच फीट दूर घसीटा गया था। सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान थे, नाक और कान से खून बहा हुआ था, और दाहिने हाथ की कलाई पर ‘KK’ गुदा हुआ मिला। मौके पर एक चप्पल भी पड़ी थी जिस पर SKYLARK लिखा था। शव के पास एक नीली शर्ट और लोवर भी मिले।
थाना अधिकारी राजपाल के नेतृत्व में मौके की एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एमआई टीम से जांच करवाई गई। इसके बाद सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और अन्य थानों के माध्यम से मृतक की पहचान के प्रयास किए गए, जो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटनास्थल से मिले सुरागों, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर धर्मकांटे के मालिक सुरेन्द्र उर्फ बबलू यादव, विक्रम गुर्जर, धन्नजय उर्फ कालू, सुनील उर्फ मामा और कार्तिक शर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि रात में शराब पार्टी के दौरान एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा था, जिसने अपना नाम नहीं बताया। शक होने पर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी मौत हो गई तो आरोपी घबरा गए और मामले को दुर्घटना दर्शाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेन्द्र उर्फ बबलू निवासी पचेरी खुर्द, विक्रम निवासी डुमोली खुर्द (सिंघाना), धन्नजय उर्फ कालू निवासी बवानिया (महेन्द्रगढ़, हरियाणा), सुनील उर्फ मामा निवासी कोजिंडा (नारनौल), और कार्तिक शर्मा निवासी बड़ा मोहल्ला सिंघाना शामिल हैं।
इस पूरी जांच में AGTF टीम के सिपाही संदीप गांधी और पचेरी थाना के कांस्टेबल कमलेश ने विशेष भूमिका निभाई। दोनों की सतर्कता और तकनीकी विश्लेषण से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी।
पुलिस अभी मृतक की पहचान सुनिश्चित करने में लगी हुई है और आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो निकटतम थाने से संपर्क करें। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।