महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर आज पिलानी में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) पिलानी, झुंझुनू जिला कमेटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पिलानी के खेल मैदान में आज युवाओं को नेताजी के बैज लगाए गए।
युवाओं ने देश में मौजूदा दौर में सुभाष चंद्र बोस जैसे समर्पित देशभक्त नेता की कमी को रेखांकित करते हुए नेताजी के आदर्शों पर चर्चा की। खेल मैदान में युवाओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के गगन भेजी नारे लगाए।
इस अवसर पर AIDYO के राजन, अंकित, मोनू, पुनीत, विकास, विनीत, प्रवीण, सौरभ, मेसी, मंगल, खुशी, साक्षी, संदीप शर्मा, विष्णु वर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा आदि युवा कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-