नीमकाथाना: सीकर से सटे नीमकाथाना जिले में 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। 13 दिन से लापता मासूम का शव सोमवार को पहाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। हत्या का खुलासा तब हुआ जब कुछ कुत्ते मासूम का पैर नोंचते हुए गांव में ले आए।
मासूम 13 दिन से लापता था
जानकारी के अनुसार नीमकाथाना जिले के पाटन थाना इलाके के हरिपुरा गांव का रहने वाला 4 साल का नमन गुर्जर 6 मार्च को लापता हो गया था। परिजनों ने उसे गांव समेत रिश्तेदारियों में ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने पाटन थाने में नमन की गुमशुदी दर्ज कराई थी। पुलिस भी बालक को ढूंढने का प्रयास कर रही थी।
कुत्तों ने लाया पैर, ग्रामीणों में सनसनी
सोमवार दोपहर कुछ कुत्ते एक बच्चे का पैर मुंह में दबाकर हरिपुरा गांव में ले आए। वे गांव के चौक के पास उसे नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। डॉग स्क्वायड ने करीब 4 घंटे बाद बालक के क्षत-विक्षत शव को पहाड़ियों में खोज निकाला।
हत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
मासूम के हाथ और पैरों पर रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या किसी दूसरी जगह कर शव को पहाड़ियों में फेंका गया है। मासूम का शव देखकर उसके परिजन सदमे में आ गए। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।