चिड़ावा, 9 अप्रैल 2025: चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र के निजामपुरा-ओजटू गांव में पिछले तीन महीने से चल रहे पेयजल संकट ने ग्रामीणों की परेशानियों को गंभीर बना दिया है। मंगलवार दोपहर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा जब वार्ड नं 7, 11 और 12 के दर्जनों महिला-पुरुष खाली मटके लेकर जलदाय विभाग और पंचायत समिति कार्यालय के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई।

अंबेडकर स्कूल के पास स्थित कुएं की मोटर 9 दिन से खराब
ग्रामीणों ने बताया कि अंबेडकर स्कूल के पास स्थित एकमात्र सरकारी कुएं की मोटर जल जाने के कारण विगत 9 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। मोटर विभाग द्वारा बाहर निकाल तो ली गई है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई, जिससे ग्रामीणों को नलकूपों व निजी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
बार-बार शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि वे कई बार चिड़ावा आकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी और उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं किया गया। गर्मी के मौसम में जल संकट से बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों से नहीं हुई मुलाकात, पंचायत समिति में वीसी में थे व्यस्त
जब ग्रामीण जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे, तब उन्हें बताया गया कि सभी अधिकारी चिड़ावा पंचायत समिति कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद ग्रामीण सीधे पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा गया।
एसडीएम ने दिए तत्काल निरीक्षण व समाधान के निर्देश
एसडीएम नरेश सोनी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल गांव पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करने व जल्द से जल्द मोटर की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।

Advertisement’s
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीण
इस विरोध प्रदर्शन में नरोत्तम, जयसिंह, विकास, सुनील जोशी, इंद्र, मुकेश, कृष्णा, बेदों, मेवा देवी, सुनीता, सुबीता, सावित्री, रामू मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे