Friday, November 21, 2025
Homeझुन्झुनू"नाम चमकाने के लिए की थी डेनिश की हत्या…" 10 हजारी इनामी...

“नाम चमकाने के लिए की थी डेनिश की हत्या…” 10 हजारी इनामी आदित्य मीणा गिरफ्तार, सूरजगढ़ चोरी में 10 लाख कैश भी बरामद, 6 फरार वारंटी भी पकड़े

झुंझुनूं: पुलिस (Jhunjhunu Police) ने जिले में अपराधों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सबसे बड़ी सफलता डेनिश बावरिया हत्याकांड (Danish Bavaria Murder Case) में मिली है, जहां 10 हजारी इनामी बदमाश आदित्य मीणा को दबोच लिया गया है। वहीं, सूरजगढ़ चोरी (Surajgarh Theft) मामले में नौकर से 10 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं। गुढ़ागौड़जी में भी घर में घुसकर मारपीट और आगजनी करने वाले 4 आरोपी पकड़े गए हैं।

डेनिश हत्याकांड: 10 हजारी इनामी आदित्य मीणा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने डेनिश बावरिया हत्याकांड में 7वीं गिरफ्तारी की है। वृताधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा और थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने हांसलसर निवासी 21 वर्षीय आदित्य मीणा उर्फ बुलिया पुत्र रामजीलाल को गिरफ्तार किया। आदित्य 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आदित्य ‘मदिया गैंग’ के दीपक मालसरिया से जुड़ा था और आपराधिक जगत में “नाम चमकाने” के लिए डेनिश से बदला लेने वाली गैंग में शामिल हुआ। वह 20 अक्टूबर को 3 कैंपर गाड़ियों में सवार होकर डेनिश की स्कॉर्पियो को टक्कर मारने, अपहरण करने और रसोडा गांव में ले जाकर मारपीट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपियों में शामिल था। घटना के बाद वह जयपुर, अजमेर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर भागता रहा। 27 अक्टूबर को जब वह बड़ागांव गुढ़ा में किसी से पैसे लेकर भागने की फिराक में था, तब हरजिन्द्र सिंह की टीम ने उसे दबोच लिया। कोर्ट ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

सूरजगढ़ चोरी: 10 लाख कैश बरामद, कुल 25 लाख की रिकवरी

दूसरी बड़ी कार्रवाई सूरजगढ़ में हुई, जहां 40 लाख रुपये की जेवरात चोरी मामले में बड़ी रिकवरी हुई है। 19 अक्टूबर को संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने अपने नौकरों कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा पर जेवरात चोरी का आरोप लगाया था। थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पूर्व में 15 लाख के गहने बरामद किए थे। अब, आरोपी सियाराम पुत्र कैलाश शर्मा (निवासी सूरजगढ़) की निशानदेही पर, उसके घर में छुपाकर रखे गए 10 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। यह राशि सियाराम ने चोरी के कुछ जेवरात बेचकर प्राप्त की थी। इस रिकवरी टीम में धर्मेन्द्र कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजकुमार, प्रवीण कुमार और महिपाल शामिल थे, जिसमें महिपाल का विशेष योगदान रहा।

गुढ़ागौड़जी: घर में घुसकर मारपीट व आगजनी, 4 गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी में पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 अक्टूबर को सुमन देवी निवासी नीम की ढाणी (बामलास) ने रिपोर्ट दी थी कि राकेश, उर्मिला देवी, सुरेश, राजकुमार, श्रवण व 4-5 अन्य लोगों ने गाड़ियों में आकर उस पर हमला किया, आंखों में मिर्च डाली और देवर लोकु राम के साथ कुल्हाड़ी व केबल से मारपीट की। थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें केमरी की ढाणी (खिरोड) निवासी 35 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी श्रवण कुमार, नीम की ढाणी (बामलास) निवासी 60 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मोतीराम, नीम की ढाणी निवासी 35 वर्षीय सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार, और केमरी की ढाणी निवासी 40 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र पदमाराम शामिल हैं। सुरेश कुमार पर पहले से 3 प्रकरण दर्ज हैं। इस टीम में राममनोहर, भींवाराम, प्रकाशचन्द और रोशन ने कार्रवाई की।

फरार वारंटियों पर शिकंजा, 6 गिरफ्तार

फरार वारंटी (Absconding Warrantees) के खिलाफ अभियान में भी पुलिस को सफलता मिली। सूरजगढ़ में धर्मेन्द्र कुमार की टीम ने 1 साल से फरार स्थाई वारंटी सीकर निवासी परमानन्द पुत्र भागीरथ मेघवाल (टीम: रघुवीर सिंह, महिपाल, करण सिह; महिपाल का विशेष योगदान) और 1 साल से फरार सूरजगढ़ निवासी विक्की चौहान पुत्र सुनिल (टीम: ललित, अशोक कुमार, संजु बुन्दैला; अशोक का विशेष योगदान) को गिरफ्तार किया। खेतड़ी में कैलाशचंद के नेतृत्व में टीम ने 1 साल से फरार गोवली (मण्ड्रेला) निवासी 48 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल जांगिड़ को पकड़ा (टीम: गौतम, अनिल, महेश)। नवलगढ़ में राधेश्याम की टीम ने दो स्थाई वारंटियों, खिरोड निवासी कुलदीप सिंह पुत्र गंगाधर और घोडीवारा खुर्द (मुकुन्दगढ़) निवासी मोतीसिंह पुत्र महाबक्श सिंह को गिरफ्तार किया (टीम: दामोदर, बाबूलाल, श्रवण)।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!