पिलानी, 1 जनवरी 2025: पिलानी के श्याम मन्दिर के तोरण द्वार का आज विधिवत शिलान्यास किया गया। मन्दिर के भव्य द्वार का निर्माण कस्बे के भोमिया परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। शिलान्यास के अवसर पर भोमिया परिवार के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
श्याम भक्त नरेश कुमार भोमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तोरण द्वार अंदर से अंदर सवा 11 फुट चौड़ा और 25 फुट ऊंचा होगा। तोरण द्वार की निर्माण लागत 11 लाख ₹ होगी, जिसके लिए भोमिया परिवार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।
बुधवार को सुबह पण्डित सज्जन शर्मा ने पूर्ण शास्त्रोक्त पद्धति से पूजन के उपरांत शिलान्यास करवाया। मुख्य यजमान के रूप में पूजा में विष्णु कांत भोमिया सपत्नीक शामिल हुए। निर्माण कारीगरों के औजारों की पूजा के बाद शिलान्यास के लिए तोरण द्वार की नींव की ईंट का पूजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा के जयकारे भी लगाए गए। नरेश कुमार भोमिया ने बताया कि तोरण द्वार का निर्माण श्याम बाबा के फाल्गुन मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
तोरण द्वार के शिलान्यास के अवसर पर ओमप्रकाश, राम मूर्ति, महेश, बिल्लू, नरेश कुमार, डॉ. कैलाश, पंकज भोमिया, पवन भोमिया सहित भोमिया परिवार के अन्य प्रमुख सदस्य, श्री श्याम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।