Saturday, February 22, 2025
Homeनवलगढ़नवलगढ़: 765 KVA हाइटेंशन लाइन सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का...

नवलगढ़: 765 KVA हाइटेंशन लाइन सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

नवलगढ़, 21 फरवरी 2025: तहसील क्षेत्र में 765 KVA हाइटेंशन विद्युत लाइनों के विरोध में किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा और 765 KVA किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।

उचित मुआवजे की मांग पर अड़े किसान

किसानों का कहना है कि 765 KVA हाइटेंशन लाइन बगैर उचित मुआवजा दिए खेतों से निकाली जा रही है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। किसान नेता गोविंद राम जेदिया ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि राजस्थान सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisement's
Advertisement’s

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र कुलहरी ने कहा कि जब तक प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे अपने खेतों से लाइन नहीं निकलने देंगे और खंभे भी खड़े नहीं करने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें प्रशासन से टकराना ही क्यों न पड़े।

किसानों की प्रमुख मांगें

धरने के दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • 765 KVA हाइटेंशन लाइन से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
  • रबी फसल 2022-23 और 19 फरवरी 2025 को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की गिरदावरी कर तुरंत मुआवजा दिया जाए।
  • दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाकर भैंस का ₹80 और गाय का ₹60 प्रति लीटर किया जाए।
  • बाजरे की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद सुनिश्चित की जाए।
  • यमुना जल समझौता 1994 को लागू किया जाए।

शोषण के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी रहेगा

भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी के तहसील सचिव धनाराम सैनी ने अपनी कविता के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और किसानों-मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। किसान नेता बजरंग लाल मुंड ने फसलों की क्षति का हवाला देते हुए मुआवजे की मांग दोहराई।

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष सुभाष बुगालिया ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

एसएफआई जिला महासचिव आशीष पचार ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को अनसुना किया गया तो वे इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करेंगे।

Advertisement's
Advertisement’s

सैकड़ों किसानों ने लिया भाग

इस विरोध प्रदर्शन में राजवीर मंडासी, सुभाष चंद्र कुलहरी, अमरचंद कुलहरी, ताराचंद झाझड़िया, महावीर बुरी, बलदेव सिंह, महावीर सिंह देवगांव, गोरधन मिठारवल, कर्मवीर गुर्जर, नरेंद्र पायल, अरुण मिश्रा, रामप्रताप कोलसिया, सतीश पुनिया, श्रवण सिंह शेखावत, भंवर सिंह शेखावत, हरिसिंह बुरड़क, मूलचंद, इंद्राज सिंह, श्रीचंद निवाई, जगदीश निवाई, खेमचंद, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

किसानों ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!