नवलगढ़: गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट कंपनी में कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारी वेतन वृद्धि, पदोन्नति, और श्रम कानूनों के पालन जैसी मांगों को लेकर गेट के बाहर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। लंबे समय से अनदेखी झेल रहे कर्मचारी अब आंदोलन तेज करने की चेतावनी दे चुके हैं।
कर्मचारियों का कहना – समस्याओं का समाधान लंबे समय से टल रहा है
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि वे महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें कार्यस्थल पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनका कंपनी प्रबंधन ध्यान नहीं देता।
₹200 दैनिक वेतन वृद्धि और पदोन्नति की प्रमुख मांग
कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में प्रतिदिन ₹200 वेतन बढ़ाने की मांग रखी है। इसके साथ ही, लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नति देने और कंपनी के नए नियमों को सरकारी श्रम कानूनों के अनुसार लागू करने की बात कही गई है।
मोबाइल-बैग प्रतिबंध और साप्ताहिक अवकाश पर कटौती से नाराज़गी
धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी में मोबाइल फोन और बैग लेकर प्रवेश करने पर रोक है, जिससे कार्य वातावरण प्रभावित होता है। कर्मचारियों ने साप्ताहिक छुट्टी के दिन वेतन कटौती न करने की भी मांग की। उनका कहना है कि इससे मानसिक दबाव बढ़ता है और कार्य संतुलन बिगड़ता है।
वेतन भुगतान में देरी और मानसिक दबाव पर भी उठी आवाज़
ज्ञापन में कर्मचारियों ने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले वेतन बैंक खातों में जमा करे। साथ ही, कर्मचारियों पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव या दबावपूर्ण नीति नहीं अपनाई जाए।
शौचालय और भोजन व्यवस्था में सुधार की मांग
कर्मचारियों ने कंपनी परिसर में स्वच्छ शौचालय और उत्तम भोजन सुविधा की भी मांग की है। साथ ही, राष्ट्रीय अवकाश के दिनों में काम करने वालों को दोगुना वेतन (Double Wages) देने की भी मांग की गई है।
कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच वार्ता जारी
फिलहाल कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता चल रही है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करने को मजबूर होंगे।





